बागेश्वर जिले में तेजी से कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिले में गरुड़ क्षेत्र में एक साथ 31 को संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग सभी संक्रमितों को कोविड 19 के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने की तैयारी में जुट गया है।
यह भी पड़े:-इस माह में करोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले आए सामने
शनिवार को जिले में 31 कोरोना संक्रमित मिले हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या अब जिले में बढ़कर 146 हो गई है। दो दिन पहले कौसानी के सिगनल रेजीमेंट में 14 सेना के जवान कोरोना संक्रमित मिले थे। इसके बाद से यह दूसरी सबसे बड़ी संख्या है। शनिवार को मिले 30 संक्रमितों का यात्रा इतिहास बरेली तक का बताया जा रहा है। एक संक्रमित स्टाफ नर्स है। बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम मौके पर गई और सभी संक्रमित मरीजों को बागेश्वर के कोविड 19 अस्पताल में लाने की तैयारी की जा रही है। सवाल यह है कि कोविड-19 अस्पताल में 20 मरीजों के आइसोलेशन की व्यवस्था है? इतनी बड़ी संख्या में संक्रमितों को कहां रखा जाएगा। यह भी अपने में सवाल है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुटा है। सीएमओ डॉ. बीडी जोशी ने बताया कि अब जिले में 46 एक्टिव केस हैं।