आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एलजी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक होने से बड़ा हादसा हुआ। वेंकटपुरम गांव में गुरुवार सुबह हुई इस घटना में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 800 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं। गैस लीक होने के बाद सड़क पर जा रहे लोग बेहोश होकर गिरने लगे। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीएमए की आपात बैठक भी बुलाई। बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे।
गैस की चपेट में आने वालों में बच्चे भी शामिल हैं। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी बीमारों से मिलने के लिए अस्पताल रवाना हो गए। घटना के बाद से इलाके में अफरातफरी का माहौल है। कंपनी के आसपास के पांच गांवों को खाली कराया गया है। फिलहाल गैस के रिसाव पर काबू पा लिया गया है।