बागेश्वर जनपद में एक बार फिर करोना की वापसी हुई है और इस बार यह पहले से ज्यादा खतरे के संकेत लेकर वापस लौट आया है जिले में गरुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक महिला चिकित्सक करोना पॉजिटिव पाई गई इस दौरान उन्होंने कितने मरीज को देखा और इस समय अवधि में भी कितने लोग संपर्क में आए यह आंकड़ों का पता लगाने में स्वास्थ विभाग के पसीने छूट रहे हैं संक्रमित चिकित्सक को जिला मुख्यालय स्थित कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है
महिला चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में तैनात थी, बताया जा रहा है कि वह अपने इलाज के लिए अल्मोड़ा गई थी 10 जुलाई को जब वह बैजनाथ वापस लौटी तो उनकी तबीयत में पूरी तरह से सुधार नहीं हुआ जिसके बाद उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया जब सैंपल वापस आया तो वह करोना पॉजिटिव पाई गई, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनको कोविड -19 जिला अस्पताल में भर्ती किया गया, इसके अलावा यह भी देखा गया कि वह इस दौरान किस किस के संपर्क में आए 10 जुलाई के बाद से संपर्क में आए सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ को बंद करने का जो निर्णय लिया गया था वह वापस ले लिया गया है अब यह चिकित्सालय खुला रहेगा बता दें पहले इस चिकित्सालय को सैनिटाइजेशन के लिए 3 दिन तक बंद करने का निर्णय लेकर चिकित्सालय के गेट पर एक सूचना लगा दी थी लेकिन बाद में इस सूचना को हटा लिया गया है जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा है कि चिकित्सालय में सभी सेवाएं चालू रहेंगी,
रविवार की सुबह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में एक महिला चिकित्सक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल की सुरक्षा के नजरिए से 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है यह निर्णय लिया गया है कि केवल इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी लोगों को इसकी जानकारी रहे उसके लिए अस्पताल गेट में पर्चा चस्पा कर दिया गया फिर शाम को पता चला कि गेट से वह नोटिस हटा दिया गया कल से अस्पताल बंद नहीं रहेगा अस्पताल में रोज की तरह ओपीडी जारी रहेगी