उत्तराखंड सरकार एक बार फिर से राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की शुरुआत करने जा रही है. जिसके बाद राज्य के तकरीबन 5 लाख से अधिक कर्मचारियों को सस्ती दरों पर बाजार से सामान मिल पाएगा. इस योजना के लिए कल्याण निगम ने सृष्टि डिपार्टमेंटल स्टोर से एमओयू किया है.
जुलाई महीने में ही उत्तराखंड सहकारिता विभाग प्रदेश के कर्मचारियों के लिए राज्य कर्मचारी कल्याण निगम की शुरुआत करने जा रहा है. इससे 5 लाख से ज्यादा कर्मचारी रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं को सस्ती दरों पर खरीद पाएंगे. इस योजना के लिए कल्याण निगम ने सृष्टि डिपार्टमेंटल स्टोर से एमओयू किया है. सृष्टि डिपार्टमेंटल का स्टोर इस समय सचिवालय में मौजूद है. वहीं इसके अलावा शहर में जीएमएस रोड और सरदारा क्रॉसिंग पर भी इसे खोलने की तैयारी है.
बता दें कि वर्ष 2015 में राज्य कर्मचारी कल्याण निगम का गठन किया गया था. जिसमें अपर मुख्य सचिव को इसका अध्यक्ष बनाया गया था. अब सहकारिता सचिव को इस निगम का अध्यक्ष और अन्य विभागों में सचिवों को सदस्य बनाया गया है.