देश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. करीब-करीब रोजाना कोरोना के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में भारत में 29,429 नए कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. यह एक दिन में नए करोना मरीजों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसी के साथ देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,36181 पर पहुंच गया है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 582 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई. अब तक कुल 24309 लोगों की जान गई है. हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 592032 हो गई है. यह थोड़ी राहत की बात है. मरीजों का रिकवरी रेट 63.23 प्रतिशत हो गया है.
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग प्रक्रिया में तेजी लाने की कवायद जारी है. 14 जुलाई यानी मंगलवार को 3,20,161 नमूनों का परीक्षण किया गया है. एक दिन में हुई टेस्टिंग का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. वहीं 14 जुलाई तक कुल 1,24,12,664 सैंपलों का टेस्ट किया गया है. पॉज़िटिविटी रेट 9.19 प्रतिशत पर है. यानी कि टेस्टिंग के दौरान, कुल नमूनों में से 9.19 प्रतिशत लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं