कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में एक शख्स अपने बाल मुंडवाते हुए दिख रहा था। बाल मुंडवाने के साथ ही वह जय श्री राम के नारे भी लगा रहा था। सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करने वाले दावा कर रहे थे कि वीडियो में दिख रहा शख्स नेपाल का है, जो नेपाल के पीएम के0 पी0 शर्मा ओली के खिलाफ नारे लगा रहा है।
नेपाली पीएम के खिलाफ नारे लगाने वाले शख्स की वीडियो वायरल हुई तो वाराणसी पुलिस भी छानबीन में लग गई। छानबीन हुई तो इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पता चला कि सिर मुंडाकर नारे लगा रहा शख्स नेपाली नहीं, बल्कि वाराणसी का ही रहने वाला है। जिससे कुछ लोगों द्वारा जबरन नारे लगवाए जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया है। खबर ये भी आई कि सिर मुंडवाने के लिए उस शख्स को एक हजार रुपए भी दिए गए थे।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह और निवास स्थान भेलूपुर जल संस्थान स्थित सरकारी आवास बताया। धर्मेंद्र के अनुसार, उसके मां-बाप जल संस्थान के कर्मचारी थे। मां की मौत होने पर उसके भाई को नौकरी मिल गई तो वह उसके साथ रहने लगा। बताया कि 16 जुलाई को उसके पुराने परिचित महंगू और जयप्रकाश नाई घर आए।
दोनों ने उससे कहा कि अरुण पाठक के एक कार्यक्रम में गंगा घाट किनारे सिर मुड़वाना है और इसके बदले में एक हजार रुपये मिलेंगे। अरुण को भी वह जानता ही था तो साथ चला गया। घाट पर उसे जैसा कहा गया, वैसा उसने किया। इसके बाद वह वापस घर चला आया। इस संबंध में एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि प्रकरण में छह आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं।