कोरोना वायरस का कहर वैसे तो भारत में मार्च से ही जारी है, मगर जुलाई महीने में इसने अपना अब तक का भयावह रूप दिखाया है। सिर्फ जुलाई महीने में देशभर में कोरोना वायरस से 11 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं अब तके कुल कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 16 लाख पार कर गया है। शुक्रवार को भारत में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़े और एक दिन में 55 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए। इस तरह से 31 जुलाई तक के आंकड़ों को मिला लें तो जुलाई महीने में कोरोना वायारस के 11.1 लाख पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 19122 लोगों की मौतें हुईं।
राम मंदिर भूमि पूजन के पहले अयोध्या होगी लॉक
अगर पिछले महीने के आंकड़े से तुलना करें तो जुलाई में करीब 2.8 गुना ज्यादा मामले दर्ज किए गए और 1.6 दुना मौतें दर्ज की गईं। बता दें कि पिछले महीने जून में करीब 4 लाख कोरोना केस दर्ज किए और 11988 मौतें दर्ज हुईं। आज यानी शनिवार को भी 57 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मिले हैं, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोना अभी और तबाही मचाएगा।
देश में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 55,078 मामले सामने आने के बाद इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या शुक्रवार को 16 लाख के पार पहुंच गई। इससे महज दो दिन पहले देश में संक्रमण के 15 लाख मामले थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के मुताबिक स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,57,805 हो गई थी।