केदारनाथ एक तरफ सरकार ने करोना के कहर के बीच चार धाम यात्रा शुरू कर दी, लेकिन वहां व्यवस्था अभी भी लाचार है इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला है केदारनाथ में
जी हां केदारनाथ से बूरी खबर है जानकारी मिली है कि गौरीकुंड केदारनाथ रास्ते में करंट का झटका लगने से घोड़े की मौके पर ही मौत हो गयी, मिली जानकारी के अनुसार यात्री घोड़े पर सवार होकर के जा रहे थे तभी बीच रास्ते में बिजली विभाग द्वारा बिछाई गई तार पर घोड़े और घोड़े वाले का पैर पड़ गया, जिसमें घोड़े की मौके पर ही मौत हो गई इस झटके से यात्री और घुड़सवार सन्न रह गये, इससे लोगों व यात्रियों में काफी रोष है बिजली विभाग की लापरवाही से एक गरीब की कमाई का साधन छीन गया
वही उसकी और यात्रियों की जान पर बन आई इसका जवाब कौन देगा यह खुद में एक बड़ा सवाल है, आखिर कैसे चार धाम के दौरान विभाग ने इतनी बड़ी लापरवाही की इतना सब जाने के बावजूद भी यात्रा चालू है ऐसे में लोगों की जान से खिलवाड़ कैसे उत्तराखंड के बिजली विभाग ने कि इसका जवाब सरकार और बिजली विभाग से मांगा जा रहा है