बागेश्वर जिले में सिग्नल रेजिमेंट कौसानी के दस जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 165 हो गई है। इससे पहले यहां के 14 जवान कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिले अब तक कुल 98 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। 57 सक्रिय केस हैं जिनका मुख्यालय स्थित कोविड-19 और निजी होटल में इलाज चल रहा है। अब तक कुल 5611 टेस्ट हो चुके हैं। शनिवार को 252 लोगों के टेस्ट रिपोर्ट आई। स्वास्थ्य विभाग अभी यह तय कर रहा है कि इन मरीजों को जिला अस्पताल लाएगा या कहीं दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। सीएमओ डॉक्टर बीडी जोशी ने कहा कि सभी के स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है। सभी की ट्रेवल हिस्ट्री निकाल कर टेस्टिंग की जाएगी।
केरल विमान हादसा 7 साल के जुड़वा बच्चो की बची जान
हल्द्वानी बुखार की शिकायत के बाद बेस में भर्ती हुआ कालाढूंगी का मरीज इमरजेंसी से लापता हो गया। अस्पताल प्रशासन ने मरीज के भागने की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस उसके घर का पता लगा रही है। बेस अस्पताल प्रशासन के मुताबिक कालाढूंगी निवासी अखिल मलिक को शनिवार सुबह बुखार से ग्रस्त होने पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे कोरोना जांच की सलाह दी। दोपहर करीब एक बजे मरीज बेड से लापता हो गया। अस्पताल प्रशासन की जानकारी में मामला आया तो हड़कंप मचा। कोतवाली पुलिस के मुताबिक मरीज की तलाश शुरू कर दी गई है।