उत्तराखण्ड के एक वीर सपूत के शदीद होने की खबर आ रही है. 15-16 जून को लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सेना के भारतीय सीमा में घुस जाने के बाद जो मुठभेड़ हुई थी उसमें ये भारत माँ का लाल गम्भीर रूप से घायल हो गया था. इनका चंडीगढ़ में इलाज चल रहा था. पिथोरागढ़ के बंगापानी के रहने वाले बिशन सिंह 15 दिन बाद रिटायर होने वाले थे. लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने जिंदगी का साथ छोड़ दिया.
पौड़ी में किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस की ग्रिफ्त में
गौरतलब है कि भारत और चीन सेना के बीच जो उस रात झड़प हुई, जिसमें भारत के एक कर्नल समेत 20 सैनिक मारे शहीद हो गए थे और क़रीब 76 घायल हुए थे. और वहीँ इस दौरान चीन के भी जवानों की मौत की खबर आयी थी. हालांकि चीन की तरफ से इसकी कोई पुष्टि नहीं की वह ऐसा करता भी नहीं है.
भारतीय सेना के इस वीर जवान ने इलाज के दौरान जिंदगी और मौत के साथ भी बहुत संघर्ष किया लेकिन आखिर कर जिंगगी जवाब दे गई. उनका भरा पूरा परिवार है. इस घटना के बाद उनके पैतृक गांव और इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है.