उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित होने के साथ मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। रविवार को राज्य में कोरोना के 664 नए मामले आए, जबकि 480 ठीक हुए। विभिन्न अस्पतालों में भर्ती नौ मरीजों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 183 मामले ऊधम सिंह नगर से आए, 126 हरिद्वार जबकि 120 मामले देहरादून से आए। वहीं अब तक राज्य में कुल पॉजिटिव की संख्या 19235 हो चुकी है, इनमें से 13004 स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 5912 एक्टिव केस हैं,जबकि 257 की मौत हो चुकी है।
उत्तराखंड कोरोना संक्रमित पुलिस कांस्टेबल समेत दो की मौत
लगातार मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रदेश में कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं। अभी तक 386 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। हरिद्वार जिले में सर्वाधिक 316 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि नैनीताल में 25, उधमसिंहनगर में 19, देहरादून में 12, उत्तरकाशी में आठ, टिहरी में पांच व बागेश्वर जिले में एक कंटेनमेंट है।