सीमा सुरक्षा बल के कमांडेंट लवराज सिंह धर्मशक्तु ने रविवार की सुबह दुनिया की सबसे ऊंची पर्वत चोटी माउंट एवरेस्ट के शिखर पर सातवीं बार कदम रखकर नया रिकॉर्ड कायम कर लिया. धर्मशक्तु के नेतृत्व में गए पर्वतारोहियों के दल के आधे सदस्य रविवार की सुबह एवरेस्ट पर पहुंच गए और शेष सदस्यों ने इसी दिन आधी रात से चढ़ाई शुरू की.
उत्तराखंड के कुमाऊं के निवासी बीएसएफ के कमांडेंट लवराज धर्मशक्तु ने रविवार को पर्वतारोहण में एक नया रिकॉर्ड बना लिया. लवराज धर्मशक्तु ने सातवीं बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का कीर्तिमान अपने नाम किया है. धर्मशक्तु के नेतृत्व में बीएसएफ के 25 पर्वतारोहियों की टीम माउंट एवरेस्ट पर चढ़ाई के लिए गई है. यह टीम दो हिस्सों में ऊपर चढ़ी. पहली टीम धर्मशक्तु के नेतृत्व में एवरेस्ट पर पहुंच गई जबकि दूसरी टीम रविवार को आधी रात में एवरेस्ट की ओर चढ़ाई करने लगी है.