नैनीताल – जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद में पाॅच वे चरण का कोविड कफ्र्यू 08 जून से 15 जून प्रातः 06 बजे तक बढाया जाता है। उन्होंने जनपद में कोविड कफ्र्यू के दौरान शासन की गाइडलाइन का सख्ती के साथ अनुपालन कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी श्री गर्ब्याल ने कहा कि 15 जून सुबह 06 बजे तक कोविड कफ्र्यू बढाया जाता है। उन्होने बताया कि जनपद मे परचून(किराना) की दुकानें, जनरल स्टोर सप्ताह में 02 दिन 09 जून व 14 जून को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेंगी तथा स्टेशनरी एवं किताबों की दुकानें भी 09 जून व 14 जून को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेगी। सरकारी गल्ला, सब्जी, दूध मीट आदि की दुकाने प्रातः 08 बजे से लेकर प्रातः 12 बजे तक प्रत्येक दिन नियमित खुलेंगी। फोटो स्टेट की दुकानें, टिम्बर मर्जेन्ट की दंकाने 09 जून (बुधवार) को प्रातः 08 से दोपहर 01 बजे तक इसी तरह खाद्य पेकेजिंग, कपडा, रेडीमेड, दर्जी, चश्में की दुकाने, साईकिल स्टोर, औद्योयोगिक, मोटर पाटर्स एवं ड्राई क्लीनर्स की दुकानें 11 जून (शुक्रवार) को प्रातः 08 बजे से दोपहर 01 बजे तक खुलेगी।
उत्तराखंड में कोविड कर्फ़्यू 7 दिनों के लिये बड़ाया गया
साथ ही पशुचारा,कीटनाशक, खाद, बीज की दुकाने, भण्डारण परिवहन आदि की भी सुबह 08 से 11 बजे तक अनुमति रहेगी। पेट्रोल,डीजल पम्प एवं रसोई गैस, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। घरेलू गैस एवं टैंकर से पेयजल का वितरण भी होगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं से सम्बन्धित क्षेत्र जैसे अस्पताल, नर्सिंग होम, क्लीनिक, डिस्पेंसरी, दवा की दुकानें, चिकित्सीय प्रयोगशालाएं एवं कलेक्शन सेन्टर भी 24 घण्टे खुले रहेंगे। उन्होने बताया कि उद्योगों पर कोई प्रतिबन्ध नही है मानको का पालन करना होगा। बैंक प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक खुलेगे