क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम का चयन हो गया है जिसमें जिला उधम सिंह नगर की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम में हुआ है जिसमें मुस्कान खान पुत्री मोहम्मद सलीम जो मलिक कॉलोनी रुद्रपुर की निवासी हैं और एक विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका में टीम में शामिल हुई है ।वही काशीपुर कि मुखर्जी नगर निवासी रीना जिंदल श्री श्री सत्यपाल सिंह का चयन उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में हुआ है रीना जिंदल बल्लेबाज के साथ-साथ एक स्पिनर बॉलर भी है इन दोनों होनहार खिलाड़ियों का नाम उत्तराखंड की सीनियर महिला क्रिकेट टीम की 20 सदस्यीय टीम में शामिल है।
दर्दनाक हादसे में दो सगे भाइयों की मौत, परिजनों में कोहराम
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि दोनों ही महिला क्रिकेटर उधम सिंह नगर की होनहार प्रतिभावान खिलाड़ी हैं तथा उत्तराखंड के सीनियर महिला टीम के चयन होने पर हमारे लिए गर्व की बात है ।जिला सचिव नूर आलम ने बताया है कि उत्तराखंड की क्रिकेट टीम बीसीसीआई की महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने के लिए पुणे पहुंच गई है ।
महिलाओं के लिए वरदान साबित होगी घसियारी योजना, डा0 धन सिंह रावत
उत्तराखंड का पहला मुकाबला 31 अक्टूबर को मुंबई से, 1 नवंबर को रेलवे से, 3 नवंबर को चंडीगढ़ से, 4 नवंबर को उड़ीसा से, 6 नवंबर को तमिलनाडु से होंगे। सभी मुकाबले पुणे में खेले जाएंगे I इस अवसर पर क्रिकेट एसोसिएशन उधम सिंह नगर के कार्यालय में सभी सदस्य और पदाधिकारियों ने मिष्ठान वितरण कर बधाई और शुभकामनाएं दी। जिसमें राहुल पवार, गौरव तिवारी, अर्जुन , आफताब आलम, संदीप ,मोहम्मद इदरीश, जितेंद्र सिंह ,जितेंद्र छावड़ा, शैलेश कुमार मौजूद रहे।