रुद्रपुर में एक घर में जवान बेटे की मौत से कोहराम मचा हुआ है। यहां 19 वर्षीय बीटेक के छात्र ने माता-पिता, भाई-बहन को सॉरी लिख अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान बेटे को फंदे पर लटका देख परिजनों के पैरों के तले जमीन खिसक गई। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।मौके पर सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
उत्तराखंड सीनियर महिला क्रिकेट टीम में उ0 सिं0 न0 के मुस्कान खान और रीना का चयन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वसुंधरा कॉलोनी निवासी बीटेक के छात्र अंकित ने पंखे से फंदा लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। अंकित ने सुसाइड नोट में जिंदगी जीने में दिलचस्पी नहीं होने और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराने की जिक्र करते हुए अपने घर में फांसी लगा ली। छात्र ने सुसाइड नोट में अपने माता-पिता, भाई-बहन के लिए ‘सारी’ लिखा है। घटना के वक्त अंकित सागर घर पर अकेला था।
बागेश्वर; चार ट्रेकरों के शव निकाले, कपकोट
बताया जा रहा है कि दोपहर में जब पिता नरेश सागर घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि बेटे का शव पंखे से लटक रहा था। आनन-फानन में घटना की सूचना पुलिस को देते हुए अंकित को नीचे उतार कर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एलाइंस कालोनी के समीप स्थित वसुंधरा कालोनी में नरेश कुमार सागर अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनकी खेड़ा में सस्ता गल्ला की दुकान है और पत्नी ज्ञानप्रभा एएनएम हैं। अंकित का भाई नैनीताल में पढ़ाई करता है। अंकित की मौत से परिवार ही नही क्षेत्र में भी शोक की लहर है। मातम पसर गया है।