नैनीताल – जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने आगामी 04 एंव 05 नवम्बर को दीपावली त्यौहार के सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपद में कानूनी एंव शान्ति व्यवस्था बनाये रखने एंव दीपावली त्यौहार को शान्तिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण मनाये जाने हेतु मजिस्टेक्ट तैनात किये।
श्री गर्ब्याल ने नैनीताल में उप जिला मजिस्टेट नैनीताल, भवाली व भीमताल में उप जिला मजिस्टेट धारी, हल्द्वानी में (नगर क्षेत्र) नगर मजिस्टेट हल्द्वानी, हल्द्वानी (ग्रामीण क्षेत्र) उप जिला मजिस्टेट हल्द्वानी, लालकुऑ में तहसीलदार हल्द्वानी, कालाढूंगी में उप जिला मजिस्ट्रेट कालाढूंगी, रामनगर में उप जिला मजिस्ट्रेट रामनगर, कोश्यॉकुटोली में उप जिला मजिस्ट्रेट कोश्यॉकुटोली, धारी/खनस्यूॅ में तहसीलदार धारी तथा बेतालघाट में तहसीलदार बेतालघाट को मजिस्टेट तैनात किया। श्री गर्ब्याल ने सभी मजिस्ट्रेटो को निर्देश दिये कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगे तथा सावधानी के साथ स्थिति का मूल्यांकन करते हुए पुलिस अधिकारियों से भी सामंजस्य बनाये रखेंगे, इस संबंध में शान्ति व्यवस्था एंव सुरक्षा के दृष्टिगत एक बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श कर एंव स्थिति के अनुसार नियमानुसार उचित कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बड़ा हादसा होने से टला; अल्मोड़ा
उन्होने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाये कि कही भी इन त्यौहारों के मनाये जाते समय विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की सम्भावना न रहे और यह त्यौहार शान्तिपूर्ण ढंग से मनाये जा सके।
बागेश्वर; चार ट्रेकरों के शव निकाले, कपकोट
जिलाधिकारी ने कहा कि त्यौहारों के अवसर पर यह सुनिश्चित कर ले कि क्षेत्र में उपलब्ध फायर बिग्रेड (अग्निशमन वाहन एंव यंत्र) पूर्णरूप से कार्यशील स्थिति में है और यह भी अग्रिम जांच कर ली जाय कि हाईड्रेण्टस भी कार्य कर रहे है। उन्होने सभी सम्प्रदाय के सम्भ्रान्त नागरिकों, एकीकरण समितियों आदि के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक दीपावली से पूर्व आयोजित कर ली जाए तथा इस पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से मनाने की लिये उनका सहयोग भी प्राप्त करें। श्री गर्ब्याल ने समस्त मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये कि निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने-अपने क्षेत्रों का भ्रमण करेगे तथा सावधानी से स्थिति का मूल्यांकन करेगे। इस अविधि में समस्त मजिस्टेट अपनी नियुक्ति के स्थान पर ही रहेगे तथा बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नही छोडे़गे। उन्होने कहा कि पर्व के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के अन्तर्गत जारी गाईडलाइन का अनिवार्य रूप से पालन कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि दीपावली के शुभ अवसर पर जनपद अन्तर्गत समस्त अधिकारी पूर्ण सर्तकता एंव सावधानी से कार्य करते हुए त्यौहार को शान्ति, प्रेम तथा सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जाना सुनिश्चित करेंगे, साथ ही अपने-अपने अधीनस्थों को भी आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित करना सुनिश्चित करेंगे।