रुड़की के तांशीपुर गांव निवासी बुजुर्ग महिला की हत्या में पोता शामिल था। बताया गया है कि शराब के पैसे नहीं देने पर नाराज पोते ने दादी की गर्दन पर गंडासे से हमला कर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त गंडासा बरामद किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।
उत्तराखंड मे 2015 मे हुए इस भर्ती की विजिलेन्स करेगी जांच
24 अगस्त को तांशीपुर गांव में लीलावती उर्फ बुद्बो (80) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। बुजुर्ग महिला की पुत्री कमलेश ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का केस दर्ज कराया था। पुलिस ने हत्याकांड के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया था। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण के नेतृत्व में गठित टीमों की ओर से आसपास के सीसीटीवी खंगालने के अलावा मुखबिर तंत्र को अलर्ट किया था।
उत्तराखंड मे 2015 मे हुए इस भर्ती की विजिलेन्स करेगी जांच
पुलिस टीम ने शनिवार की देर रात नारसन तिराहे के पास से पोते को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि दादी लीलावती की हत्या शराब के लिए पैसे नहीं देने पर की गई थी। आरोपी ने बताया कि पिता सिंचाई विभाग में नौकरी करते हैं, जबकि बुआ की शादी बिझौली गांव में हुई थी।