जीजा पर कातिलाना हमला करने के आरोप में पुलिस ने बीएसएफ के जवान समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। साथ ही वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं। उधर, घायल हुए पूर्व प्रधान का उपचार चल रहा है। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। खर्ककार्की निवासी नवीन कार्की (40) पुत्र हयात सिंह कार्की गांव के पूर्व प्रधान का कहना है कि शुक्रवार दोपहर वह कोतवाली से सौ मीटर दूरी पर स्थित डेयरी के पास एक दुकान पर बैठा था। इसी दौरान दो वाहनों में सवार नौ लोगों ने लाठी-डंडों और रिवॉल्वर से नवीन पर कातिलाना हमला कर दिया। बेहोश होने पर आरोपी उसे मरा समझकर फरार हो गए थे। गंभीर रूप से घायल नवीन को जिला अस्पताल लाया गया था, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। हायर सेंटर रेफर होने से पूर्व ही नवीन ने पुलिस को तहरीर सौंपी थी। कोतवाल सलाहउद्दीन खान ने बताया कि नवीन की तहरीर पर उसके साले दीपक भंडारी निवासी निकट गैस गोदाम, दीपक बोहरा निवासी चैकुनी बोरा और विनोद कुंवर उर्फ विरेंद्र के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाल ने बताया कि फरार चल रहे तीनों आरोपियों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोतवाल के मुताबिक दीपक भंडारी बीएसएफ का जवान है, जो बारामुला में तैनात है।