झगड़ा बढ़ने पर गुरपद ने गुस्से में कुल्हाड़ी से बेटे पर हमला किया, लेकिन कन्हई ने कुल्हाड़ी छीनकर पिता के सिर और पीठ पर वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल गुरपद को पहले गदरपुर अस्पताल और फिर हल्द्वानी रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। गांव में इस हृदयविदारक घटना से शोक और स्तब्धता का माहौल है।