धर्म और आस्था की भूमि उत्तराखंड में अब ढोंग और अंधविश्वास फैलाने वालों पर शिकंजा कसने का समय आ गया है। प्रदेश में तेजी से बढ़ते धार्मिक अपराधों और फर्जी साधु-संतों की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पूरे राज्य में “ऑपरेशन कालनेमि” चलाया जा रहा है।
कप्तान की सख्त कार्रवाई, कांवड़ से पहले 3 करोड़ की स्मैक जब्त
इसी क्रम में देहरादून पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए एक बांग्लादेशी नागरिक समेत 25 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि इन सभी ने साधु-संतों का वेश धारण कर भोली-भाली जनता, विशेषकर महिलाओं और युवाओं को घरेलू समस्याओं से छुटकारे, तंत्र-मंत्र और धार्मिक समाधान का झांसा देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है।
सी0एम0 धामी ने हेलीकॉप्टर हादसे की उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
पुलिस की यह मुहिम अब जिलेभर में बड़े पैमाने पर चलाई जा रही है।एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए ढोंगी गले में माला, माथे पर तिलक और भगवा वस्त्र धारण कर खुद को साधु साबित करने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन पूछताछ के दौरान पता चला कि ये सभी धर्म की आड़ में ठगी करने वाला गिरोह हैं, जो देश के अलग-अलग राज्यों और सीमावर्ती देशों से यहां आकर सक्रिय हो गए थे।