हल्द्वानी, शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार ने एक परिवार से उसकी प्रिय सदस्य छीन ली। बरेली रोड स्थित मंडी के पास गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में निजी विद्यालय की शिक्षिका हेमा पंत (49) की मौत हो गई। हादसे के समय वह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। तीनपानी निवासी हेमा पंत, गौजाजाली के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थीं। गुरुवार सुबह वह अपनी सहेली पुष्पा मेहरा के साथ स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। मंडी के पास अचानक स्कूटी अनियंत्रित हुई और हेमा नीचे गिर गईं।
खिलाड़ी दीपक हुड्डा को पी0ए0सी0 (आपदा राहत टीम) ने गंगा में डूबने से बचाया
पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए डंपर को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हेमा पंत को तत्काल सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। हालांकि, शुक्रवार सुबह लगभग 11 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।