मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कालाढूंगी रोड स्थित भाखड़ा पुल के पास उस समय सनसनी फैल गई, जब शनिवार सुबह नदी में एक अज्ञात युवती का शव संदिग्ध हालात में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है। युवती का शव किस परिस्थिति में नदी में पहुंचा, इसको लेकर कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। पुलिस प्रथम दृष्टया इसे संदिग्ध मृत्यु मानकर सभी पहलुओं से जांच में जुटी हुई है।
हार्ट अटैक- वोट देने के दस मिनट बाद ही हो गया बुजुर्ग का निधन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने न सिर्फ घटनास्थल को घेर लिया, बल्कि तुरंत फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुला लिया गया। टीम ने आसपास से आवश्यक साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। युवती के शरीर पर किसी प्रकार की चोट के निशान थे या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
खिलाड़ी दीपक हुड्डा को पी0ए0सी0 (आपदा राहत टीम) ने गंगा में डूबने से बचाया
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह मामला हत्या का है, आत्महत्या का या फिर कोई दुर्घटना। घटना के बाद स्थानीय लोग भी काफी डरे हुए हैं। नदी के पास युवती का शव मिलने से तरह-तरह की आशंकाएं और अफवाहें फैल रही हैं। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध जानकारी को तुरंत थाने में देने की अपील की है