चिकित्सा सुविधा के अभाव में मासूम बच्चे की मौत के मामले में सीएम धामी ने जाँच के आदेश दिये हैं । सीएम ने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जयपुर खीमा में फर्जी वोटिंग के आरोप पर बवाल
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बागेश्वर में एक मासूम बच्चे की चिकित्सा सुविधा के अभाव में मृत्यु को अत्यंत पीड़ादायक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक प्राप्त हुई सूचनानुसार ऐसा प्रतीत होता है कि कतिपय स्तर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती गई है।
बैठक में अधिकारियों पर आग बबूला हुये भाजपा विधायक, टेबल पर रख दी ₹50 हजार की गड्डी, कहा अब करो काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अत्यंत संवेदनशील प्रकरण का संज्ञान लेते हुए कुमाऊं आयुक्त को तत्काल जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई जाती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। जनता के विश्वास और जीवन की रक्षा में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।