सहारनपुर। वरिष्ठ नगर विधायक राजीव गुंबर ने सोमवार को सर्किट हाउस में बिजली विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अफसरों की कार्यशैली से नाराज होकर सबके सामने ₹50 हजार की नकद राशि टेबल पर रख दी और कहा – “लो पैसे, अब तो काम करो।”
बड़ी खबर- होटल में मिला आपत्तिजनक स्थिति में जोड़ा
दरअसल, रायवाला बाजार में सड़क के बीच लगे दो बिजली के खंभे लंबे समय से यातायात में बाधा बने हुए हैं। इस पर अधिकारी फंड की कमी का हवाला दे रहे थे। विधायक ने जब यह सुना तो उन्होंने तुरंत अपनी जेब से रुपए निकालकर टेबल पर रख दिए और दो टूक कहा – “काम जनता का है, पैसे नहीं हैं तो मैं दे देता हूँ।”विधायक ने यह भी कहा कि अधिकारी पैसे के बिना कोई काम नहीं करते। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता से जुड़े कामों में टालमटोल अब नहीं चलेगी।
बड़ा खुलासा: देहरादून में एक बांग्लादेशी समेत 25 ढोंगी बाबा गिरफ्तार
बैठक में अमरदीप कॉलोनी में लटकी तारों, पेपर मिल रोड व इंदिरा कॉलोनी के खंभों, टैगोर गार्डन की समस्याओं और शाकुंभरी विहार को शहरी फीडर से जोड़ने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। विधायक ने स्पष्ट कर दिया कि अब बहाने नहीं, परिणाम चाहिए। यदि अफसर फंड के बहाने काम रोकेंगे तो वह खुद खर्च करने को तैयार हैं। बैठक में भाजपा और सपा के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।