29 जून 2025 — हरिद्वार से कांवड़ लेकर लौट रहे श्रद्धालुओं के एक दल से शनिवार की शाम एक कार की मामूली टक्कर हो गई, लेकिन बात यहीं नहीं रुकी। नाराज कांवड़ियों ने कार को घेर लिया और उसमें जमकर तोड़फोड़ की। कार में सवार महिला और तीन बच्चों तक को नहीं बख्शा गया, लाठी-डंडों से मारपीट कर डाली गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कांवड़ियों का उग्र रूप देखा जा सकता है।
ऋषिकेश मेयर मुर्दाबाद के लगे नारे, बैरंग भाग रहे थे नेताजी जनता ने घेर दिया
मामला मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के रुड़की मार्ग का है। शनिवार शाम करीब 6 बजे, अकबरपुर ढाढेकी निवासी नाजिम अपने साढू गुफरान, साली और तीन बच्चों के साथ रिश्तेदारी से लौट रहे थे। कार जब पीरपुरा ओवरब्रिज के नीचे सर्विस रोड पर पहुंची, तभी उसका हल्का टकराव कांवड़ियों से हो गया।
सुलभ शौचालय में बच्ची से दुष्कर्म, 60 वर्षीय कर्मचारी गिरफ्तार
घटना में शामिल कांवड़ियों की पहचान की जा रही है। पीड़ित नाजिम ने आधा दर्जन से अधिक कांवड़ियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो फुटेज के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। कावड़ियों ने कार में तोड़फोड़ करने के साथ ही कार सवार लोगों के साथ मारपीट की। यहां तक भी गुस्साए कांवड़िये नहीं रुके उन्होंने सवारियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद मौके पर आसपास क्षेत्र के ग्रामीण भी खट्टा हो गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। मारपीट और तोड़फोड़ की घटना के बीच वहां मौजूद किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो बना दिया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।