परशुराम चौक से पुरानी चुंगी और गुलाटी प्लॉट की सड़क तोड़ी गई है। सड़क तोड़ने का उद्देश्य उसका पुनर निर्माण करना है। लेकिन नगर निगम द्वारा सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है। इस कारण खोदी गई सड़क में जल भराव हो गया है, जिस कारण स्थानीय लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने, वाहनों पर काली फिल्म, शराब पीकर वाहन चलाने, वालों पर दून पुलिस एक्शन
भाजपा मेयर शंभू पासवान सुबह निरीक्षण पर आए और लोगों की नाराजगी के चलते उनके मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जनता का नेतृत्व कर रहे दीपक जाटव कांग्रेस से मेयर के प्रत्याशी रह चुके हैं। दोनों जनप्रतिनिधियों के बीच काफी तीखी नोंक झोंक हुई। मामला सड़क सुधारीकरण को लेकर था। घटनाक्रम में मेयर शंभू पासवान संतोष जनक जवाब नहीं दे सके।
सी0एम0 धामी ने हेलीकॉप्टर हादसे की उच्च स्तरीय जांच के दिए आदेश
वहीं स्थानीय लोगों ने मेयर के मुर्दाबाद के नारे लगाकर उनकी गाड़ी वहीं रोक ली। बमुश्किल नेताजी वहां से निकल सके। यहां बता दें कि जल भराव के चलते इस सड़क पर वाहन चालकों की कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। जिस कारण विभागीय लापरवाही से आक्रोशित जनता ने मेयर मुर्दाबाद के नारे लगाए।