उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। पहाड़ी क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक लगातार हो रही मूसलाधार वर्षा से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तेज हो गया और कई घंटे तक रुक-रुक कर झमाझम बारिश होती रही।
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर: ऑरेंज अलर्ट जारी
राज्य के देहरादून और टिहरी जिलों में सर्वाधिक 123 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में सबसे ज्यादा वर्षा दर्ज की गई, जबकि शहर के अन्य हिस्सों में भी 50 मिमी से अधिक बारिश दर्ज हुई। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में भी इतनी ही वर्षा रिकार्ड की गई है।
पहाड़ में फिर कार हादसा, घायल अस्पताल में भर्ती
बारिश के चलते तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है, जिससे मौसम एकदम ठंडा हो गया है। कुमाऊं के नैनीताल जिले में भी 50 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि अन्य चारधाम और पर्वतीय क्षेत्रों में रुक-रुक कर रिमझिम बारिश का सिलसिला जारी रहा।