वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत फरार चल रहे वारण्टियों एवं वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के दिशा निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नैनीताल के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष तल्लीताल श्री रमेश बोहरा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वारण्टी बसंत सिंह जीना पुत्र चंदन सिंह जीना, उम्र 46 वर्ष, निवासी भूमियाधार, ज्योलीकोट को गिरफ्तार किया।
चिकित्सा सुविधा के अभाव में मासूम की मौत, सी0एम0 धामी ने दिये जाँच के आदेश
उक्त अभियुक्त फौजदारी वाद संख्या 699/2024 व मु0अ0सं0-03/2024, धारा 60(1)(क) आबकारी अधिनियम के तहत थाना तल्लीताल, जनपद नैनीताल में वांछित था, और काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस टीम ने 01 अगस्त 2025 को दोपहर 12:30 बजे ज्योलीकोट क्षेत्र में दबिश देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया और उसे मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया।