उत्तराखंड में कोरोना काल के 21वें सप्ताह में पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए। इस सप्ताह न केवल राज्यभर में सबसे अधिक मौतें हुईं, बल्कि नए मरीजों की संख्या भी सबसे अधिक रही।
इस बार कब मनाई जाएगी जन्माष्टमी 11 या 12
हालांकि, ठीक होने वालों का आंकड़ा भी पहले के मुकाबले अधिक रहा है। सोशियल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटीज फाउंडेशन की ओर से जारी विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार, दो से आठ अगस्त के बीच कोरोना ने कई नए रिकॉर्ड बनाए।
इस सप्ताह राज्य में सर्वाधिक 31,732 सैंपलों की जांच हुई। 1,955 नए मरीज मिले, 1,633 लोग ठीक भी हुए। इसी सप्ताह 34 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले के हफ्तों में इतने मरीज नहीं मिले और इतनी रिकवरी कभी नहीं हुई थी।
मौत का रिकॉर्ड भी एक सप्ताह में 20 मरीजों का था। राज्य में पहला मरीज 15 मार्च को आया था। फाउंडेशन के अनूप नौटियाल बताते हैं कि पिछले चार महीनों से कोरोना के खिलाफ लड़ाई जारी है। कुछ दिनों में संक्रमण के बढ़ते मामलों और मौतों ने चिंता जरूर बढ़ाई है। यहां जांच का दायरा बढ़ाने की जरूरत है।
दो हफ्ते में 54 लोगों की मौत
कोरोना संक्रमण के बाद मौत की रफ्तार पर यदि नजर डालें तो पिछले दो सप्ताह में ही तकरीबन आधी मौतें हुई हैं। इस दौरान कुल 54 लोगों की संक्रमण के बाद जान गई। कोरोना काल के 20वें सप्ताह में 20 लोगों की मौत हो गई थी। 21वें सप्ताह में कुल 34 लोगों की जान गई। संक्रमण के बाद युवाओं के मरने के ज्यादातर मामले भी 20 जुलाई के बाद ही सामने आए हैं।