रामनगर – बैलपड़ाव में एक वाहन में रवन्ने से अधिक लकड़ी पकड़े जाने के मामले में वन निगम के जीएम ने डिपो प्रभारी समेत तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है और साथ ही एक आउटसोर्स कर्मी की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। एक जुलाई को तराई पश्चिम वन प्रभाग की टीम ने एक वाहन को बैलपड़ाव स्थित पेट्रोल पंप के पास जांच को रोका था। जिसमें रवन्ने से सागौन के 44 गिल्टे अधिक मिले थे। यह गिल्टे चांदनी डिपो से कैसे, किसकी मिलीभगत से लाए गए। इस पर विभाग ने जांच बैठा दी थी।
सुलभ शौचालय में बच्ची से दुष्कर्म, 60 वर्षीय कर्मचारी गिरफ्तार
वन निगम के महाप्रबंधक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद गुरुवार को लौगिंग सहायक व डिपो प्रभारी उमेश भट्ट, स्केलर, सहायक प्लॉट प्रभारी अमन और लौगिंग सहायक, प्लाट प्रभारी चांदनी डिपो बालम सिंह बिष्ट को तत्काल निलंबित कर लौगिंग प्रभाग पश्चिमी हल्द्वानी दफ्तर से सम्बद्ध किया गया है। वहीं आउट सोर्स पर तैनात गौरव सती की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।
हैदराबाद में केमिकल टैंकर में भीषण ब्लास्ट, 10 की मौत, कई घायल
वन निगम के महाप्रबंधक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि जांच रिपोर्ट के बाद गुरुवार को लौगिंग सहायक व डिपो प्रभारी उमेश भट्ट, स्केलर, सहायक प्लॉट प्रभारी अमन और लौगिंग सहायक, प्लाट प्रभारी चांदनी डिपो बालम सिंह बिष्ट को तत्काल निलंबित कर लौगिंग प्रभाग पश्चिमी हल्द्वानी दफ्तर से सम्बद्ध किया गया है। वहीं आउट सोर्स पर तैनात गौरव सती की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। वाहन चालक पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। डॉ. धीरज पांडे ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चांदनी डिपो में तैनात अन्य कर्मचारियों को भी जांच में शामिल किया गया है। उनकी मिलीभगत मिली तो कार्रवाई होगी।