बागेश्वर जिले में कैश की किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है। बैंक में जमा होने वाले पैसे एटीएम में डालकर काम चलाया जा रहा है।
जिला मुख्यालय में कुल 14 एटीएम हैं। जिसमें से मात्र दो एटीएम से ही मंगलवार को पैसे का वितरण किया गया। पंजाब नेशनल बैंक में ही सुबह पैसे डाले गए। जिसके बाद लोगों की भीड़ बढ़ती गई। स्टेट बैंक आफ इंडिया में सुबह पैसे नहीं थे, लेकिन दोपहर बाद पैसे एटीएम में डाले गए। जिससे पीएनबी के बाद एसबीआइ में भीड़ जमा हो गई। बैंक आफ बड़ौदा, कूर्मांचल सहकारी बैंक, अल्मोड़ा अर्बन सहकारी बैंक आदि में लोगों को पैसा नहीं मिल सका। बैंक कर्मचारी लोगों से जमा किए जा रहे पैसे एटीएम में डाल रहे हैं। जिसमें पांच से 10 लाख रुपये तक जमा हो रहे हैं। लेकिन लोगों की भारी भीड़ होने के कारण एक घंटे से ज्यादा पैसे नहीं रुक रहे हैं। लोगों को निराश होकर जाना पड़ रहा है। नकदी की समस्या की अभी तक कोई समाधान नहीं हो सका है। आरबीआइ से पैसे मांगे गए हैं। लेकिन अभी तक कोई सहायता नहीं मिल सकी है।