एसओजी और कांडा पुलिस ने अवैध रूप से भंडारण की गई 424 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शराब चुनाव के दौरान मतदाताओं के बीच बांटने के लिए जमा की गई थी। अवैध शराब के भंडारण की सूचना पर कांडा पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने छापा मारकर कांडा स्थित शराब की दुकान के बगल के कमरे से अंग्रेजी शराब की 424 पेटियां बरामद कीं। इस दौरान टीम ने अंग्रेजी शराब की दुकान के सेल्समैन आलम सिंह निवासी कांडे कन्याल को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पाया गया कि आरोपी के पास शराब भंडारण का कोई लाइसेंस नहीं था। बरामद माल की कीमत 20 लाख बताई गई है।