जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने आईटीआई कमेड़ी का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रसंख्या कम होने पर नाराजगी जताई। समाज कल्याण विभाग को ट्रेनीज की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए। डीएम ने संस्थान में संचालित ट्रेडों की जानकारी ली। उन्होंने ट्रेनीज के मॉडलों का अवलोकन किया। जेसीबी के मॉडल को अच्छा प्रयास बताया। ट्रेनीज से मॉडल के बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान ट्रेनीज की संख्या कम होने पर वह खफा देखीं। उन्होंने ट्रेनीज बढ़ाने के लिए अनुसूचित जाति गांवों में जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। अनुदेशकों को बॉयोमैट्रिक मशीन से उपस्थिति दर्ज करने के निर्देश दिए।