जयपुर: आईपीएल 2018 का 40वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें सीज-11 में दूसरी बार एक-दूसरे से भिड़ेगी. इन दोनों के बीच पहला मुकाबला रविवार को ही खेला गया था, जहां पंजाब ने राजस्थान को मात दी थी. इसी हार के बाद राजस्थान को लीग के प्ले-ऑफ में बने रहने के लिए आगे के सभी मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.
कप्तान अंजिक्य रहाणे बल्ले से औसत प्रदर्शन ही कर पाए हैं. वहीं बेन स्टोक्स और राहुल त्रिपाठी का बल्ला भी शांत ही रहा है. सिर्फ युवा बल्लेबाज संजू सैमसन का बल्ला ही अभी तक राजस्थान के लिए चला है. उन्होंने नौ मैचों में 38.75 की औसत से 310 रन बनाए हैं.
गेंदबाजी में टीम के लिए मुजीब उर रहमान और कप्तान रविचंद्रन अश्विन बेहद प्रभावशाली साबित हुए हैं. अंकित राजपूत जैसे युवा गेंदबाज ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है.