हल्द्वानी: नवाबी रोड निवासी कारोबारी सौरभ कौशल के घर डकैती मामले में पुलिस ने नौकर समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है, जबकि चार अन्य आरोपित फरार है। एसएसपी जन्मेजय खंडूड़ी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 14 जून को व्यापारी सौरभ, दुकान के कर्मचारी प्रकाश और उसके साले अजय को बंधक बनाकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने शक के आधार पर प्रकाश से पूछताछ की तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक प्रकाश और अजय ने अपने पुराने परिचितों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। 15 दिन पहले इन लोगों ने योजना बना ली थी। मामले में रोहताश निवासी मुरादाबाद, नवी हसन निवासी बरेली (यूपी), प्रकाश निवासी भोटिया पड़ाव, अजय निवासी बरेली को गिरफ्तार किया है। वहीं, दिनेश निवासी बरेली, जुनैद अज्ञात, समीर अज्ञात और अंकल उर्फ गुरुजी निवासी रामपुर फरार है। व्यापारी के वहां प्रकाश 10 साल से काम कर रहा था। रातोरात अमीर बनने के लालच में उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया। वहां फरार अंकल उर्फ गुरुजी की भी डकैती में अहम भूमिका है।