नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक चौंकाने वाली खबर आई है जहाँ अदालत द्वारा उम्र कैद की सजा पाए एक व्यक्ति को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस की जांच में पता चला है कि बनभूलपुरा के कब्रिस्तान कमेटी के पिता-पुत्र ने कई जिंदा लोगों को मृत दिखाकर उनके लिए डेथ सर्टिफिकेट बनवाए और उन्हें जेल की सजा से बचाया।
चोरी की गई बुलेट मोटरसाइकिल 24 घंटे में बरामद
यह मामला तब खुला जब अफजाल नामक एक युवक, जिसे 2012 में हुई हत्या के मामले में उम्र कैद की सजा सुनाई गई थी, पुलिस के पास पहुंचा। अफजाल के अनुसार कब्रिस्तान कमेटी के सदस्य इकबाल अंसारी और उसके बेटे तनवीर ने उसकी मां से संपर्क कर अफजाल का मृत प्रमाण पत्र बनवाने का प्रस्ताव दिया था ताकि अफजाल जेल से बाहर आ सके। पुलिस ने इस पूरे खेल की तहकीकात शुरू कर दी है और बनभूलपुरा के कब्रिस्तान में जिंदा लोगों के नाम पर बनाई गई सभी कब्रों को खोदकर जांच करेगी।