पुलिस तथा एसओजी की टीम ने स्मैक की तस्करी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनसे 9.21 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई है। टीम ने अंतरराष्ट्रीय मूल्य 2.76,600 रुपये की स्मैक पकड़ी है।
हल्द्वानी- नकली जूस फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, फैक्ट्री सील
कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर घोड़के ने कहा कि नशामुक्ति को लेकर पुलिस लगातार अभियान पर है।
हल्द्वानी: नर्स ने जहर खाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
जिसमें घटबगड़ वार्ड निवासी 20 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र जगदीश राम से 4.87 ग्राम तथा 19 वर्षीय करन कुमार पुत्र पूरन कुमार से 4.34 ग्राम स्मैक बरामद की है। दोनों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया है। उनके विरुद्ध धारा 08/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत किया है।