उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 287 नए संक्रमित मिले और 21 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 1614 मरीज स्वस्थ हुए हैं। कुल संक्रमितों की संख्या 336153 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शुक्रवार को 26576 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून जिले में 93 कोरोना संक्रमित मिले हैं। हरिद्वार में 44, पिथौरागढ़ में 37, टिहरी में 13, ऊधमसिंह नगर में 06, नैनीताल में 07, उत्तरकाशी में 08, चमोली में 11, पौड़ी में 09, रुद्रप्रयाग में 05, अल्मोड़ा में 13, बागेश्वर में 15, चंपावत जिले में 26 संक्रमित मामले मिले हैं।
उत्तराखंड लाॅकडाउन में संशोधन
प्रदेश में आज कोरोना के 287 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश अब संक्रमितों की संख्या 336153 पहुंच गई है। वहीं प्रदेश में आज 1615 मरीज मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। इसके साथ ही प्रदेश 318235 मरीज ठीक हो स्वस्थ हो चुके हैैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 5277 है। वहीं प्रदेश आज कोरोना से 21 की मौत के साथ मौत का आंकड़ा 6909 पहुंच गया है। प्रदेश में अभी भी 11774 सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी अभी भी बाकी है। प्रदेश में संक्रमितों की रिकवरी दर 94.67 प्रतिशत है।