अल्मोड़ा: पिछले दिनों हुई बरसात का असर अभी भी बरकरार है कई जगह भूस्खलन का खतरा अभी भी बना है इसी के चलते आज अपराहन करीब 02 बजे अल्मोंडा में धारानौला-चितई-पिथौरागड़ मोटरमार्ग में सिकुड़ा बैंड के पास अचानक विशाल बोल्डर के साथ मलवा भी सड़क पर आ गिरा
बागेश्वर; चार ट्रेकरों के शव निकाले, कपकोट
अच्छी खबर यह है की उस वक्त सड़क पर कोई वाहन नही गुजर रहा था अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था, काफी देर सड़क बन्द रही जिसकी सूचना प्रशासन को दी गयी कुछ समय पर जे0सी0बी0 ने आकर बोल्डर व मलवा हटाया जिससे मार्ग मेें अब वाहनों का आवागमन शुचारु हो चला है