हरिद्वार पुलिस ने कार सवार पर गोली चलाने और उसकी कार में तोड़फोड़ करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पुलिस से बचने के लिए वारदात को अंजाम देने के बाद एक गन्ने के खेत में छिपा बैठा था। आरोपी के पास से पुलिस ने वह देशी तमंचा भी बरामद कर लिया है जिससे उसने गोली चलायी थी।
ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक विजय पर अल्मोड़ा में तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा
पुलिस के मुताबिक 15.05.2025 को 112 के माध्यम से कोतवाली रुड़की पर सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक द्वारा गाडी में तोड़फोड़ कर जान से मारने की नियत से फायर किया है। इस सूचना पर रुड़की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी गयी। कोतवाली रुड़की पर वादी गुफरान पुत्र स्व. मन्सूर निवासी ग्राम रणसुरा थाना लक्सर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर अरशद उर्फ दुल्ला पुत्र मुबारिक निवासी ग्राम जबरदस्तपुर कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के द्वारा वादी को जान से मारने की नियत से वादी के ऊपर बन्दूक से फायर करना व वाहन को क्षतिग्रस्त करने के सम्बन्ध में कोतवाली रुड़की पर मु0अ0सं0 182/25 धारा 109/324(4) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
मंगल दलों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि 05 हजार रूपये की जायेगी, मुख्यमंत्री
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सीओ रुड़की के नेतृत्व में टीमें गठित कर तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी करते हुए 12 घंटे के भीतर ही आरोपी अरशद उर्फ दुल्ला पुत्र मुबारिक निवासी ग्राम जौरासी को खटका बाईपास से जौरासी जाने वाले रास्ते के पास गन्ने के खेत से पकड़ लिया। आरोपी के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त अवैध देशी तंमचा, 3 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसका दिन में रणसुरा गांव में विवाद हो गया था, जिसका बदला लेने की फिराक में आरोपी ने रणसुरा गांव की ओर से आने वाली कार पर यह सोच कर हमला कर दिया कि यह कार उसके विरोधी पक्ष की है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं।