बागेश्वर : आतंक का पर्याय बने गुलदार को बुधवार देर सायं शिकारी जॉय हुकील ने ढेर कर दिया है। वन विभाग की टीम शव को वन विभाग के रेंज आफिस ले गई है। सुबह उसका पोस्टमार्टम होगा । हालांकि मारा गया गुलदार आदमखोर था या नहीं इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चल सकेगा। देर शाम करीब साढ़े छह बजे के बीच नदीगांव और द्यांगण सेरे के बीच गुलदार को ढेर कर दिया। गोली चलने के बाद वहां ग्रामीणों का काफी भीड़ लग गई। पुलिस और वन विभाग की टीम ने गुलदार को आनन-फानन में कब्जे में लिया और उसे गाड़ी में लादकर रेंज आफिस ले गई है। वन कर्मियों के अनुसार मारे गए गुलदार का गुरुवार को पोस्टमार्टम होगा । आरओ नयाल ने बताया कि गुलदार मादा है उसकी उम्र करीब 13 साल है। शिकारी लखपत सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात द्यांगण और नदीगांव के बीच गोमती नदी के समीप पुल के नीचे एक गुफा थी, वहां गुलदार के रहने की संभावना थी। बुधवार की शाम शिकारी ने उसी स्थान का रुख किया और उन्हें कामयाबी मिली।