कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा हृदयेश के निधन पर विभिन्न राजनीतिक दलों, संगठनों ने शोक व्यक्त किया। आज हल्द्वानी बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने भी शोक सभा आयोजित की । स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ता सुनील पुण्डीर ने भावुक होकर कहा कि इंदिरा हृदयेश जी के निधन से उनका मन बहुत व्यथित है।
स्वर्गीय इंदिरा हृदयेश जी का आकस्मिक निधन उत्तराखंड की राजनीति में अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है वे ना केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ थी बल्कि लोगो की सहायता करने में भी अग्रणी भूमिका निभाती थी अधिवक्त दीपक जोशी ने कहा कि स्व इंदिरा जी को उत्तराखंड में उनके द्वारा किये गए कार्यो के लिए सदैव याद किया जाता रहेगा उनका आक्समिक निधन राज्य के लिए गहरा आघात है
आदि श्री धाम ट्रस्ट हल्द्वानी की धमोला में स्थित गौशाला का हुआ भूमि पूजन
अधिवक्ता बसंती बिष्ट ने कहा कि इंदिरा जी एक सर्वे लोकप्रिय नेत्री थी तथा महिलाओं के लिए एक आदर्श थी जिन्होंने राजनीति में महिलाओं की भागीदारी को उच्च स्तर तक पहुंचाया अधिवक्ता रोहन कपकोटी ने संबोधित करते हुए कहा कि वोट बैंक और पार्टी की राजनीति से ऊपर उठकर स्वर्गीय इंदिरा जी सभी लोगो के कल्याण हेतु कार्यरत रहती थीं। अधिवक्ता ज्योति परिहार ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा मैडम ना केवल उत्तराखंड की महिलाओ के लिए एक आदर्श स्थापित करके गयी हैं बल्कि पूरे देश की महिलाओ के लिए एक मार्गदर्शक भी रही हैं।उन्होंने सिद्ध किया कि यदि अवसर दिया जाये तो महिलाएं भी राजनीति में एक कुशल प्रशासक हो सकती हैं. जिसमें अधिवक्ता हेम उप्रेती, अधिवक्ता मेघना बोहरा, अधिवक्ता पंकज कुमार, अधिवक्ता अनम, अधिवक्ता आयुषी आर्या आदि उपस्थित रहे