राज्य सरकार ने हाई कोर्ट में मुकदमों की पैरवी के लिए अधिवक्ता पुष्पा भट्ट को डिप्टी एडवोकेट जनरल नियुक्त किया है। अधिवक्ता पुष्पा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट की धर्मपत्नी हैं। वह दिग्गज नेता एनडी तिवारी के मुख्यमंत्रित्व काल में फैमिली कोर्ट की जज भी रह चुकी हैं। इसके अलावा नैनीताल जिला कोर्ट में एडीजीसी अतुल साह तथा रुड़की की मनीषा राणा को भी हाई कोर्ट में सहायक शासकीय अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। हाई कोर्ट में महाधिवक्ता समेत अन्य सरकारी अधिवक्ताओं की संख्या सौ के पार पहुंच गई है। अटकलें हैं कि जल्द सरकारी अधिवक्ताओं की और नियुक्तियां हो सकती हैं, जबकि कांग्रेस कार्यकाल में नियुक्त तथा कमजोर परफार्मेस वाले ब्रीफ होल्डर या स्टैंडिंग काउंसिल को जिम्मेदारी से मुक्त भी किया जा सकता है। सत्ता परिवर्तन के बाद हाई कोर्ट में सरकार के मुकदमों की पैरवी के लिए अधिवक्ताओं की सरकारी पदों पर नियुक्तियां होती रही हैं। कांग्रेस हो या भाजपा दोनों ने अपनी विचारधारा वाले तथा पार्टी से जुड़े अधिवक्ताओं को ही शासकीय जिम्मेदारियां दीं, मगर भाजपा सरकार बनने के बाद कांग्रेस पृष्ठभूमि के तमाम अधिवक्ता शासकीय पदों पर जमे हुए हैं। हाल ही में हाई कोर्ट में सरकार को एक के बाद एक झटके के बाद इस मुहिम ने फिर से जोर पकड़ा है।