शनिवार शाम अल्मोड़ा में लोअर मॉल रोड के नीचे एक खेत में हेड कांस्टेबल अनिल रावत का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मूल रूप से बागेश्वर जिले के मेहनार बुगा गांव निवासी 38 वर्षीय अनिल रावत हाल ही में ऊधमसिंह नगर से स्थानांतरित होकर अल्मोड़ा आए थे। 23 अप्रैल को उनकी नई तैनाती हुई थी।
दून – अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुल्डोजर
शाम करीब सात बजे कुछ बच्चे खेलते समय खेत में पहुंचे तो वहां अनिल रावत का शव पड़ा मिला। बच्चों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद कोतवाल योगेश चंद्र उपाध्याय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर शव को खेत से बाहर निकाला गया। पुलिस के अनुसार, अनिल रावत के मुंह से झाग निकल रहा था और मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी देवेंद्र पींचा भी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अनिल रावत 2007 बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे और विभाग में उनकी छवि एक अनुशासित अधिकारी की थी।
सी0एम0 धामी,पाकिस्तानी नागरिकों का चिन्हीकरण कर उनको तत्काल प्रभाव से वापस भेजने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा। हेड कांस्टेबल की अचानक हुई इस संदिग्ध मौत से पुलिस विभाग में शोक और हड़कंप का माहौल है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया है।