दिल्ली में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में हो रही बेतहाशा वृद्धि के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना कंट्रोल का जिम्मा अपने हाथों में ले लिया है. सोमवार को उन्होंने दिल्ली के हालात की विशेष समीक्षा की. अमित शाह ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई. इसके बाद स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने वह एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे. एलएनजेपी अस्पताल में अमित शाह ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों से लंबी बात की. बता दें कि इस अस्पताल में कोरोना से जुड़ी कई दिक्कतें मीडिया में सामने आई थीं.
अमित शाह ने आपातकालीन वार्ड के बारे में पूरी जानकारी ली और सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन को खास निर्देश दिए. उन्होंने अस्पताल के नर्सों, स्टाफ और दूसरे सदस्यों से भी बात की एलएनजेपी अस्पताल में अमित शाह ने डॉक्टरों और स्वास्थ्य अधिकारियों से लंबी बात की. बता दें कि इस अस्पताल में कोरोना से जुड़ी कई दिक्कतें मीडिया में सामने आई थीं. अमित शाह ने आपातकालीन वार्ड के बारे में जानकारी ली और सुविधाओं को लेकर अस्पताल प्रशासन को खास निर्देश दिए सोमवार को नॉर्थ ब्लॉक में स्वास्थ्य अधिकारियों, दिल्ली के राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दिल्ली में कोरोना नियंत्रण को लेकर गृहमंत्री की लंबी बैठक हुई. बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली में कोरोना टेस्ट का नया तरीका अपनाया जाएगा जिससे नतीजे 15 मिनट में आएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन का विस्तार नहीं होगा. संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के हक में सभी राजनतिक पार्टियां एक मंच पर आई हैं. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली निजी अस्पतालों में कोरोना इलाज के लिए वसूली जा रही अत्यधिक कीमतों को लेकर एक केंद्रीय टीम रिपोर्ट देगी इसके बाद ज्यादा पैसा लेने वाले अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. अस्पताल के दौरे के बाद अमित शाह ने दिल्ली के मुख्य सचिव को राजधानी के हर कोरोना अस्पताल के कोरोना वार्ड में CCTV कैमरे लगाने के निर्देश दिए, जिससे वहां की अच्छी तरह से मॉनिटरिंग की जा सके और मरीजों की समस्याओं का भी निदान हो सके.