एक दर्दनाक सड़क हादसे में टहल रहे 60 वर्षीय बुजुर्ग की कैंटर की चपेट में आने से मौत हो गई। बुजुर्ग की सबसे छोटी बेटी की शादी महज एक महीने बाद होने वाली थी। हादसे ने खुशियों भरे घर को गहरे मातम में बदल दिया।
Ghibli Image से फोटो बनाना पड़ेगा महंगा, साइबर क्राइम में यूज हो सकता है
जानकारी के अनुसार, झनकट निवासी गणेश शर्मा (60) पुत्र इंद्रासन शुक्रवार सुबह झनकट बाजार क्षेत्र के पास सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद गणेश शर्मा कुछ दूरी तक कैंटर के साथ घिसटते चले गए और फिर सड़क किनारे नाले में गिर पड़े।
कानूनगो को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार
झनकट चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को खटीमा उप जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कैंटर को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। गणेश शर्मा की झनकट बाजार में एक साइबर कैफे की दुकान थी। उनके परिवार में दो बेटे और तीन बेटियां हैं। बेटियां दुर्गावती और पूजा का विवाह हो चुका है, जबकि छोटे बेटे प्रकाश और विजय अविवाहित हैं। सबसे छोटी बेटी आरती की शादी आगामी 5 मई को तय थी।