उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण अपने चरम पर पहुंचने को तैयार है। आज ही इतने ज़्यादा मामले राज्य में पाए गए है कि स्वास्थ्य विभाग भी हैरान है। जी हां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी विशेष हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 3 बजे के राज्य में 14 और नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए है, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 146 हो गयी है।
उत्तरकाशी में 3 युवकों,हरिद्वार में 2 ,अल्मोड़ा जिले में 1,बागेश्वर में 4 और उधमसिंह नगर में 2 और नैनीताल जिले के 2 कोरोना संक्रमित मरीजो की पुष्टि हुई है।
जिनमे से हरिद्वार की एक महिला मरीज को छोड़कर सभी पुरुष है। ये सभी 25 से 45 वर्ष के बीच के कोरोना संक्रमित हैं,लेकिन नैनीताल जिले के एक मरीज की उम्र 60 वर्ष है।
गौरतलब है कि जब से लॉक डाउन में छूट दी गयी है और उत्तराखंड में प्रवासियों के आना लगातार बढ़ने लगा तभी से कोरोना संक्रमण के मामलों में बेतहाशा वृद्धि होने लगी है। शासन प्रशासन अगर कोरोना को लेकर अब भी गंभीर नही हुए तो आने वाले वक्त में राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कई गुना बढ़ जाएंगे।