बसंत विहार क्षेत्र में 20 वर्षीय युवती विशाखा की हत्या कर शव चाय बागान में फेंकने के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने किरायेदार लोकेंद्र उर्फ राजा (26) को गिरफ्तार किया, जबकि मृतका का बड़ा भाई विशाल घटना के बाद से फरार है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि नशे की हालत में विशाल ने ही अपनी बहन विशाखा की बेरहमी से पिटाई कर हत्या की। विशाखा उसकी नशे की लत का विरोध करती थी, जिससे उनके बीच विवाद होता रहता था। वारदात की रात विशाल ने उसे घर से निकलने से रोका, हाथ-पैर बांधकर पीटा और मौत के घाट उतार दिया।