हरिद्वार। श्यामपुर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक सफलता हासिल की है अपने साले को मारने की फिराक में घूम रहा एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और साथ ही पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया है। जिसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। वहीं इस बाबत पर श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि चार धाम यात्रा के मद्देनजर जनपद हरिद्वार में एस0एस0पी0 प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर सघन चैकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है।
असिस्टेंट प्रोफेसर ने छात्राओं से की छेड़खानी, बोला रात में मुझे कॉल करना
उन्होंने बताया कि एस0एस0पी0 के निर्देशानुसार वह स्वयं टीम के साथ नहर पटरी पर गौरी शंकर पार्किंग तिराहे के पास चैकिंग पर थे। इसी दौरान एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक सवार एक संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया। लेकिन संदिग्ध ने बाइक रोकने की बजाय रफ्तार तेज कर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया।
बड़ी खबर, देश की दुश्मन गद्दार. हरियाणा की फेमस यूट्यूबर ज्योति गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रौक्सी पुत्र चन्द्रभान सिंह नि0 ग्राम भगवानपुर प्रताप मिलक थाना नगीना देहात रायपुर जिला बिजनौर बताते हुए खुलासा किया कि उसने दूसरे समुदाय की बिजनौर की नगीना निवासी युवती से करीब ढाई साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। जिससे उसकी एक साल की बेटी भी है। और वह हरिद्वार के गोविन्दपुरी स्थित एक होटल में काम करता है। उसके प्रेम विवाह को लेकर उसके ससुराल पक्ष नाराज हैं और उसका साला इसी बात को लेकर उससे दुश्मनी रखता है। जिसकी हत्या के इरादे से वह अपनी ससुराल नगीना जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।