देहरादून के धूलकोट में बीती शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। फायरिंग की आवाज सुन लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। वहां एक युवक लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा मिला। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल दहला देने वाली ये वारदात धूलकोट इलाके में हुई, जहां शराब ठेके में काम करने वाले दो युवकों पर अज्ञात बाइक सवारों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि फायरिंग करने वाले बदमाश युवकों के पास रखी रकम लूटना चाहते थे। हमला लूट के इरादे से किया गया था, हालांकि पुलिस कुछ और ही कह रही है
यह भी पढ़ें :- दो IAS अधिकारियों का ट्रांसफर फिर कर दिया ऑर्डर निरस्त
वारदात की सूचना मिलने पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से युवक को किसी दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया है। घायल युवक की पहचान शंकर सिंह बोरा के रूप में हुई। बदमाशों की गोली उसके पेट में लगी थी। फिलहाल घायल की हालत खतरे से बाहर है। चर्चा है कि युवकों के पास शराब बिक्री के करीब 1 लाख 20 हजार रुपये थे, बदमाश इसी रकम को लूटने की फिराक में थे। हालांकि पुलिस को दिए बयान में युवक ने पैसे होने की बात से इनकार किया है। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मान रही है